विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमंग और उत्साह से शामिल हो रहे लोग
कटनी (17 दिसंबर) - केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने और पात्र एवं वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्वेश्य से जिले में शनिवार से शुरू विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंची। जहां हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत को विकसित बनाने का ग्रामीणों ने सामूहिक संकल्प लिया। बड़वारा के ग्राम पंचायत मझगवां में विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह (धीरू) के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उमंग एवं उत्साह के साथ स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत मझगवां के ग्रामीणों की मौजूदगी मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपान अधिकारी के.के. पाण्डेय, मझगवां के सरपंच और जनपद पंचायत के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम छपरा मे ड्रोन तकनीक से नेनो उर्वरक के छिड़काव कार्य का प्रदर्शन कर किसानों और ग्रामीणों को लाईव डैमो दिया गया। इस अवसर पर इडियन फर्टिलाईजर को आपरेटिव लिमिटेड के अधिकारी और कृषि विभाग का मैदानी अमला और स्थानीय किसान भाई मौजूद रहे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी