कलेक्टर के निर्देश पर डॉक्टर विहीन अस्पतालों में की गई चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था

 कलेक्टर के निर्देश पर डॉक्टर विहीन अस्पतालों में की गई चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था

कलेक्टर के निर्देश पर डॉक्टर विहीन अस्पतालों में की गई चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था

कटनी (19 दिसंबर)-  कलेक्टर अवि प्रसाद का हाल ही में विकासखंड ढ़ीमरखेड़ा का किया गया दौरा स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी और चिकित्सक विहीन अस्पतालों में चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था के नजरिये से सौगात साबित हुआ। यहां सिलौड़ी भ्रमण के दौरान कलेक्टर को चिकित्सक नहीं होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल जिले भर के चिकित्सक विहीन अस्पतालों की जानकारी प्राप्त कर समीपस्थ अस्पतालों से दिन वार चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे।

            ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर अवि प्रसाद के दिये निर्देश के बाद अब चिकित्सक विहीन स्वास्थ्य केन्द्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत समीपस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सकों को समीपस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दो-दो दिनों की सेवायें देने का निर्देश जारी किया गया है।

                           ये डॉक्टर्स देंगे सेवायें

            कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेवरी में मंगलवार और शुक्रवार के लिए डॉ. गौरव अवस्थी और सोमवार एवं गुरूवार के लिए डॉ. शिवम कुमान दुबे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचौया में मंगलवार एवं शुक्रवार को डॉ. अनुराग कुमार शुक्ला को सेवायें देने के निर्देश दिये गये हैं।

            इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कछारगांव बड़ा में मंगलवार और शुक्रवार को डॉ. सुुनील आर.के. तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमतरा में मंगलवार एवं शुक्रवार को डॉ. अजय सोनी को और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलौड़ी में मंगलवार एवं शुक्रवार को डॉ. आलोक कुमार पांडे को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढ़ीमरखेड़ा में मंगलवार एवं शुक्रवार को डॉ. इसरत जहाँ और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर में मंगलवार व शुक्रवार डॉ. पूजा पांडे मौजूद रहकर मरीजों का उपचार करेंगी और चिकित्सकीय परामर्श देंगे।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post