आज होने वाली नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों के संबंध में हुई विद्युत अधिकारियों की बैठक
कटनी (08 दिसंबर) - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला न्यायालय एवं समस्त तहसील सिविल न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में अधिक संख्या में विद्युत प्रकरणों का निराकरण कर आमजन को राहत देने के उद्देश्य से को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड के द्वारा कटनी जिले के विद्युत विभाग के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग ली गई जिसमें अधिकारियेां को अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समझौता योग्य प्रकरणों में पक्षकारों को विद्युत छूट के बारे में जानकारी प्रदान करने और आपसी सहमति से नेशनल लोक अदालत में प्रकरण का निराकरण करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा ताकि पक्षकार नेशनल लोक अदालत का लाभ उठा सकें।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी