विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का कलेक्टर श्री प्रसाद ने कराया त्वरित निदान

विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का कलेक्टर श्री प्रसाद ने कराया त्वरित निदान


विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का कलेक्टर श्री प्रसाद ने कराया त्वरित निदान

बसेडीनेगईउबराबिचुआगुडा और पिलौंजी ग्रामों में सुचारू हुई विद्युत आपूर्ति

बदले गए 10 नग डी.पी

कटनी (9 दिसंबर ) - विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर गंभीर रूख अपनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विद्युत विभाग का अमला शिकायतों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही में कर रहा है। जिसकी निरंतर समीक्षा कलेक्टर अवि प्रसाद स्वयं कर रहे है।

केबल में हुआ सुधार बहाल हुई सप्लाई

            ग्राम बसेडी में बल्लियों के सहारे जल रही लाईट पलेवा के लिए तरस रहे किसान की शिकायत मिलने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री एमपीईबी ग्रामीण को मामले की जाँच कर तत्काल निराकरण के हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर शिकायत की जांच कनिष्ठ अभियंता बाकल वितरण केंद्र द्वारा किये जाने पर पाया गया कि ग्राम बसेड़ी में लगे 100 केव्हीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मरों में केबिल खराब होने के कारण विद्युत की सप्लाई बाधित हो गई थी जिसमें सुधार कार्य कर सप्लाई पुनः बहाल की गई।

बदला नेगई का ट्रांसफार्मर

                        ग्राम नेंगई में ट्रांसफार्मर न होने से खेतो की सिंचाई ठप्प होने के कारण बोवनी में देरी होने संबंधी जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्यपालन यंत्री एमपीईबी ग्रामीण को मामले की जाँच कर निराकरण के निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर उक्त प्रकरण की जांच कनिष्ठ अभियंता सिलौड़ी वितरण केंद्र के द्वारा की गई जिसमें पाया गया कि ग्राम नेगई में स्थापित 100 केव्हीए ट्रांसफार्मर जो विगत दिवस फेल हो गया था बदलकर सप्लाई चालू कर दी गई है।

उबरा के ट्रांसफार्मर में हुआ सुधार कार्य

            ग्राम उबरा में ट्रांसफार्मर लगा होने के बाद भी बिजली प्राप्त न होनें के कारण आधे गाँव को अँधेरे में रात गुजारने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री एमपीईबी ग्रामीण को मामले की जाँच कर निराकरण के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में कनिष्ठ अभियंता बरही वितरण केन्द्र के द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम उबरा में स्थापित ट्रांसफार्मर में आंतरिक खराबी आने के कारण ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई बाधित हुई थी जिसका सुधार कार्य कर उक्त ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कर दी गई है।

बदला गया ग्राम बिचुआगुडा और पिलौंजी का खराब ट्रांसफार्मर

            ग्राम बिचुआ का ट्रांसफार्मर डेढ़ महीने से खराब होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्यपालन यंत्री एमपीईबी ग्रामीण को मामले की जाँच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। निर्देश के पालन में कनिष्ठ अभियंता ढीमरखेड़ा वितरण केंद्र के द्वारा जांच के दौरान पाया कि ग्राम बिचुआ में स्थापित ट्रांसफार्मर विगत दिवस पूर्व में खराब हो गया था जिसे बदलकर सप्लाई बहाल की गई।

            इसी तरह गुडा विजयराघवगढ़ के सिलोई के वार्ड क्रमांक 1 एवं 3 में 15 दिवस से ट्रांसफार्मर जलनें के कारण विद्युत आपूर्ति बंद होनें तथा ग्राम पिलौंजी का टॉसफार्मर बंद होने के संबंधित प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुये उर्जा विभाग के अधिकारियों को मामले की जाँच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में विभाग द्वारा स्थल निरीक्षण कर  खराब ट्रांसफार्मर बदलकर नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

बदले गए 10 नग डी.पी बाक्स

            शहर के विभिन्न स्थानों में खुले पड़े डीपी बॉक्स की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री एमपीईबी शहरी को उक्त स्थलों की जाँच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता के द्वारा की प्रकरण की जाँच कराते हुए शहर के विभिन्न स्थानों में खुले 10 नग डीपी वॉक्स को बदलनेें का कार्य करा दिया गया है शेष कार्य हेतु प्रगतिशील है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post