ऑपरेशन मुस्कान के तहत हरदुआ पुलिस सहायता केंद्र ने खोए हुए बालक को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौपा
कटनी (17 दिसंबर) - पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत एडिशनल एसपी मनोज केडिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी उमराव सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस सहायता केंद्र के ऐ एस आई विजेन्द तिवारी ने यु पी जा रहे ट्रेन से खोए हुए बालक को 24 घंटे में दस्तयाब कर उनके उनके परिजनों को सोपा घटना क्रम इस प्रकार है सुरत से मोहित पिता राजेंद्र रैदास उम्र 18साल निवासी सैनी युपी का सुरत से उत्तर प्रदेश ट्रेन से दिनांक 16दिसंबर को जा रहे थे ।
रैदास समाज के मोहित बालक जो मानसिक बिमारी से ग्ररस्त था अचानक कटनी स्टेशन में ट्रेन रुकी तो रात्रि में बिना पिता को बताए उतर गया और रेल्वे स्टेशन से बाहर जाकर पैदल पैदल इमलिया थाना क्षेत्र रीठी पहुंचा जो ग्रामीण क्षेत्र के जनपद सदस्य अजयभान सोलंकी ने पुलिस को सूचना दी बताए कि एक बालक बाहर का घूम रहा है ठंड में ठिठुरते मिले बालक कि मदद के लिए पुलिस और जनपद सदस्य कि मदद से बालक को सुरक्षित रख कर उसके परिवार जनों को युपी सुचना दी गई और युपी से परिजन उक्त मोहित के पिता को बुलाकर बालक को सुपुर्द किया गया उक्त कार्य से कटनी जिले के सामाजिक जनपद सदस्य और कटनी जिले के पुलिस सहायता केंद्र हरदुआ के एस आई विजेंद्र तिवारी ने सहयोग किया खोये हुए बालक के परिजनों ने मध्यप्रदेश पुलिस तथा कटनी जिले के समाजसेवी लोगों कि खुब सराहना की है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी