विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम विकासखंड कटनी
कटनी (13 दिसंबर ) - राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल के समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम विकासखंड कटनी में मनाया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यालय एवं सक्षम छात्रावास के दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयेाजित की गई। जिसमें उनके रजिस्ट्रेशन से लेकर 100 मी 50 मी दौड़ , चम्मच दौड़ प्रतियोगिता ड्राइंग, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा जिसमें दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक नृत्य, गायन की प्रस्तुति दी। शिक्षकों के मध्य सांकेतिक , दृष्टिबाधित प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उन्हें भी प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सक्षम छात्रावास के बच्चों ने विशेष रूप से संगीत में ढोलक और तासे के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। जिससे संपूर्ण वातावरण मंत्र मुग्ध हो गया। इन दिव्यांग बच्चों की उत्सुकता और उनकी उपलब्धि देखने लायक रही। सभी बच्चों को दोपहर में भोजन, चॉकलेट ,खीर प्रदान की गई और अंत में सभी बच्चे इनाम प्राप्त कर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे । सभी बच्चों में एक उत्साह की अनुभूति दिखाई दे रही थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद शिक्षा केंद्र कटनी से बीआरसी मनोज गौतम एवं एम आर सी श्रीमती आरती डेगरे समस्त स्टाफ सुरेश धाकड़, सपना चतुर्वेदी, गीता मिश्रा, रजक जी, अनिल त्रिपाठी, राकेश दुबे, सपना मिश्रा, सायरा बानो, अनीता ठाकुर, निशा चतुर्वेदी, रजनी परिहार, मधु मिश्रा सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम सफस्लता पूर्वक आयोजित हुआ।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी