कलेक्टर श्री प्रसाद ने शांतिपूर्ण और निर्विघ्न मतगणना संपन्न होने पर "टीम कटनी" को सराहा, दी शाबाशी

 कलेक्टर श्री प्रसाद ने शांतिपूर्ण और निर्विघ्न मतगणना संपन्न होने पर "टीम कटनी" को सराहा, दी शाबाशी

कलेक्टर श्री प्रसाद ने शांतिपूर्ण और निर्विघ्न मतगणना संपन्न होने पर "टीम कटनी" को सराहा, दी शाबाशी

राजनैतिक दलों ,मतगणना कर्मियों,प्रत्याशियों और मीडिया कर्मियों के प्रति जताया आभार

कटनी:-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की चारों विधानसभाओं की रविवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण पहरुआ में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न  मतगणना कार्य संपादित एवं संपन्न कराने  के लिए "टीम कटनी" के योगदान की  सराहना करते हुए शाबाशी दी है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों- कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों , मीडियाकर्मियों और राजनैतिक दलों सहित जिले के नागरिकों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया है।

कलेक्टर श्री  प्रसाद ने कहा कि सभी की कड़ी मेहनत की वजह से विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण मतगणना के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया है।उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने  पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ ‌व्यवस्थित और सुचारू रुप से मतगणना संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया। वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया। साथ ही चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने भी सराहनीय कार्य किया है।

जिले के नागरिकों ने पूरे सहयोग के साथ मतदान करने सहित निर्वाचन व्यवस्थाओं में भी शानदार सहभागिता निभाई। मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महायज्ञ में पूर्णाहुति दी।साथ  ही नए मतदाताओं ने भी पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़- चढक़र हिस्सा लिया। वहीं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने भी उमंग और उत्साह से मतदान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्वीप गतिविधियों के समाचारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में रचनात्मक भूमिका निभाई।।साथ ही स्काउट-गाईड, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों द्वारा मतदान के समय उपयोगी भूमिका निभाई गई, जो सराहनीय है।

मतदान दलों को लाने-ले जाने और अन्य कार्यों में लगे वाहन चालकों के सहयोग के बिना यह निर्वाचन कार्य भली-भांति संपादित नहीं हो पाता, इनके पूर्ण समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठ होने के फलस्वरूप यह कार्य संपादित हुआ है, इसके लिए सभी वाहन चालक भी बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा स्वसहायता समूह, सामाजिक संगठनों सहित अन्य सभी संस्थाओं ने भी अपनी सक्रिय भूमिका अदा की ।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post