कलेक्टर श्री प्रसाद ने संपत्ति विनिमय अधिनियम के तहत किया आदेश जारी

 कलेक्टर श्री प्रसाद ने संपत्ति विनिमय अधिनियम के तहत किया आदेश जारी

कलेक्टर श्री प्रसाद ने संपत्ति विनिमय अधिनियम के तहत किया आदेश जारी

कटनी (8 दिसंबर) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने उपनिर्वाचन के मद्देनजर संपत्तिविनिमय अधिनियम के पालन हेतु आदेश जारी किया है।

            कटनी जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक पार्टियों तथा व्यक्तियों द्वारा जुलूसजनसंपर्कआमसभायें इत्यादि राजनैतिक गतिविधियां तेजी से आरंभ हो रही हैं। जिसमें शासकीय परिसंपत्तियों पर नारेपम्पलेटफ्लेक्सझण्डे लगाकर विरूपित करने के लिए शासकीयअशासकीय भवनों पर नारे लिखे जाने एवं शासकीय सम्पत्ति को हानि होने एवं इस पर रोक लगाने के संबंध में शासन द्वारा म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 पारित किया गया। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति सम्पत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिनासार्वजनिक सम्पति को स्याही खुडियारंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर  चिन्हित करने पर उसके विरूद्ध एक हजार रुपये तक जुर्माना होगा। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये है कि चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनैतिक दलों अथवा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किसी शासकीय एवं अशासकीय भवन की दीवालों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखनेविद्युत एवं टेलीफोन के खम्बोंसड़कोपुल-पुलियाफ्लाई ओवरअंडर-ओवर ब्रिज पर झंडियां लगाई जाती हैं अथवा पोस्टर एवं बैनर लगाकर शासकीय सम्पत्ति को विकृत किया जाता है तो उस स्थिति में ऐसे बैनर व पोस्टर हटाने के लिए तथा चुनावी नारे मिटाने के लिए जिले के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक थाने में लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने एवं लोक सम्पति सुरक्षा दस्ता संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के सीधे देखरेख में कार्य करने के निर्देश जारी किये गये हैं।

            यह दस्ता निर्वाचन कार्यों की समाप्ति होने तक अनुविभागीय अधिकारी कटनी की देखरेख में अपने कार्यक्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुये लोक सम्पत्तियों को विरूपित होने से रोकेगा तथा विरूपण या चिन्ह बनाने पर दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति से भू-राजस्व की बकाया के रूप में बसूल करेगा।

            यह आदेश नगर पालिक निगम कटनी के वार्ड क्रमांक 09 एवं 36 के निर्वाचन क्षेत्रों एवं पंचायत निर्वाचन के रिक्त पद जनपद सदस्य के लिये ग्राम पंचायत झिन्ना पिपरियाभमकाझिरी (सम्पूर्ण पंचायत) तथा पंच पद हेतु जनपद पंचायत विजयराघगढ़ के ग्राम पंचायत टिकरिया के वार्ड क्रमांक 12. ग्राम पंचायत रजरवारा नम्बर-2 के वार्ड क्रमांक-7, ग्राम पंचायत देवरी मझगवां के वार्ड क्रमांक-8, ग्राम पंचायत देवरा खुर्द के वार्ड क्रमांक-5 तथा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लखापतेरी वार्ड क्रमांक-6, ग्राम पंचायत भनपुरा नम्बर 1 के वार्ड क्रमांक 11 एवं जनपद पंचायत बढ़वारा के ग्राम पंचायत विलायतकला के वार्ड क्रमांक-9, ग्राम पंचायत सुट्टी के वार्ड क्रमांक-7, जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत बिरुहली के वार्ड क्रमांक-12 के निर्वाचन वार्ड क्षेत्रों की सीमाओं के अन्तर्गत लागू होगा।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post