कलेक्टर श्री प्रसाद ने की स्थानीय समाधान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

 कलेक्टर श्री प्रसाद ने की स्थानीय समाधान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

कलेक्टर श्री प्रसाद ने की स्थानीय समाधान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

प्रकरणों पर शीध्र कार्यवाही करने अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी (19 दिसंबर) - कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई (स्थानीय समाधान) के दौरान जिले की 100 शिकायतों का रैडमली चयन किया गया। समीक्षा के दौरान चनित शिकायतों में 44 शिकायतें संतुष्टि से बंद पाई गई तथा 56 शिकायतें लंबित रही। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लंबित शिकायतों का अंतिम चयन किया जाकर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में प्रकरणों की समीक्षा की जाकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

शिखा की 6 माह से लंबित नामांतरण की समस्या का हुआ निराकरण

स्थानीय समाधान में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग अंतर्गत तहसील विजयराघवगढ़ निवासी आवेदिका श्रीमति शिखा द्विवेदी की नामांतरण संबंधी शिकायत की समीक्षा के दौरान आवेदिका द्वारा नामांतरण किये जाने हेतु आवेदन जुलाई 2023 में पटवारी को दिया जाना पाया गया। किन्तु करीब 6 माह का समय व्यतीत हाने के बाद भी संबंधित पटवारी द्वारा प्रकरण पर कार्यवाही न करने व नामांतरण के आवेदन का निराकरण नहीं करने पर आवेदिका द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई। शिकायत लंबित होने की दशा में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्थानीय समाधान में शिकायत का चयन किया जाकर प्रकरण की समीक्षा के उपरांत आवेदिका शिखा द्विवेदी का नामांतरण का आदेश जारी किया गया। नामांतरण संबंधित लंबित समस्या का निराकरण होने पर शिखा द्वारा कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

                     शीध्र करावें इश्तेहार प्रकाशन

            समीक्षा के दौरान तहसील कटनी निवासी बनारस लाल साहू ने कलेक्टर श्री प्रसाद को बताया कि उसके द्वारा भूमि के नामांतरण हेतु सितंबर 2022 में तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया था किंतु अभी तक नामांतरण नहीं होने एवं सुनवाई न हाने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नामांतरण संबंधी लंबित शिकायत में इश्तेहार प्रकाशन शीघ्र कर निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये। इसी तरह समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तहसील रीठी निवासी रोशन प्रसाद चौधरी के बंटवारा संबंधी लंबित शिकायत में बंटवारा की विचाराधीन अपील का निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश एसडीएम कटनी को दिये गये।

            स्थानीय समाधान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पंचायती राज अंतर्गत अमित पांडे की लंबित शिकायत में खरखरी के ग्राम देवडोंगरा के दलीपुर टोला में प्राथमिक शाला में भवन की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश डीपीसी कटनी एवं सीईओ जनपद पंचायत कटनी को दिये गये। बहोरीबंद निवासी जयकुमार मिश्रा की खाद प्राप्त न होने संबंधी लंबित शिकायत में सुनवाई उपरांत कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नियमानुसार शीघ्र बकाया राशि आवेदक से जमा कराया जाकर निराकरण कराये जाने के निर्देश सहायक आयुक्त सहकारिता को दिये गये।

            कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विजयराघवगढ़ निवासी अशोक कुमार बर्मन की नाली निर्माण के दौरान मकान के पत्थर निकाल दिये जाने से मुआवजा राशि प्रदान करने की लंबित शिकायत में सुनवाई उपरांत शीघ्र जांच कर निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ़ को दिये गये। जबकि ढीमरखेड़ा निवासी सोहन लाल की संबल सहायता योजना की राशि प्राप्त न होने पर पुनः शासन को लेख किये जाने के निर्देश श्रम पदाधिकारी को दिये गये।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post