कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई जनसुनवाई
80 आवेदकों की समस्यांऐ सुनीं जाकर निराकरण के दिए गए निर्देश
कटनी (12 दिसंबर) - प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा द्वारा जनसुनवाई में दूर-दराज से पहुंचे 80 आवेदकों की समस्याऐं सुनीं और अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपनी समस्या का निराकरण कराने पहुंचे ग्राम पंचायत देवरी मझगवां कैमोर निवासी राजा देवी ने अपनी बहू अंजू देवी का समग्र आई.डी में नाम जुड़वाने में आ रही परेशानी संबंधी प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ सी.ई.ओ आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में हास्पिटल लाईन माधवनगर कटनी निवासी मुकेश कुमार लाधवानी द्वारा आयुष्मान कार्ड न होनें के कारण ईलाज कराने में आर्थिक समस्याओं का सामना करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए आयुष्मान को- आर्डिनेटर को प्रकरण पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।
तहसील बरही ग्राम खन्ना बंजारी निवासी भानमति यादव द्वारा निवास की शासकीय भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाये जाने एवं निवासरत शासकीय भूभि का पट्टा दिलानें हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अनुविभागरीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ की ओर प्रेषित किया गया।
ग्राम पंचायत लखापतेरी की पूर्व सरपंच चांदनी अभिषेक कश्यप द्वारा ग्राम पंचायत लखापतेरी में किये गये निर्माण कार्याे की बकाया राशि का भुगतान करवाये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु सी.ई.ओ जनपद पंचायत कटनी की ओर प्रेषित किया गया। इसी तरह ग्राम परसवारा कला तहसील बरही निवासी मिश्री लाल पिता मटरू द्वारा अवगत कराया गया कि खसरा नंबर 371 का रिकार्ड रकवा 0.79 से 0.27 आरे जमीन रकवा मे कम कर दिये जाने में सुधार किये जाने संबंधी आवेदन पर सुधार हेतु अपर कलेक्टर प्रवाचक की उचित कार्यवाही हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह, पी.एच.ई कार्यपालन यंत्री के.एस. डामोर, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर.के.सिंह, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक महिला बाल विकास वनश्री कुर्वेती, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी