जनसुनवाई में आये 98 आवेदकों की हुई सुनवाई

 जनसुनवाई में आये 98 आवेदकों की हुई सुनवाई

जनसुनवाई में आये 98 आवेदकों की हुई सुनवाई

विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही कर निराकरण के दिए निर्देश

कटनी (19 दिसंबर )- मंगलवार को कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन हुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के तहत कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई जनसुनवाई में जिले भर से आये 98 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।

           कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सी ई ओ शिशिर गेमावत, सयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने स्थानीय एवं दूरदराज से आये 98 व्यक्तियों के आवेदनों में से एक-एक कर सुनवाई की। स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान हो सकने वाले आवेदनों हेतु संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। तत्काल समाधान ना हो सकने वाले आवेदनों में समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

            जनसुनवाई के दौरान ग्राम पोस्ट तेवरी निवासी विकास श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि वह एक शिक्षित बेरोजगार है तथा भाई एवं बहन मानसिक विकलांगता से ग्रसित है। माता- पिता की मृत्यु पश्चात परिवार की आय का साधन न होनें के कारण राशन टोकन गल्ला पर्ची बनानें संबंधी प्रस्तुत आवेदन पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जाकर जिला आपूर्ति श्री बालेन्द्र शुक्ला को आवेदन पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

            ग्राम जुहला निवासी वंदना साहू, मनोरमा साहू एवं अन्य द्वारा गरीबी रेखा में नाम दर्ज करने संबंधी प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार कटनी को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान ग्राम सिंगौडी तहसील विजयराघवगढ़ निवासी प्रियम त्रिपाठी के सीमांकन कराने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत एस.डी.एम विजयराघवगढ़ की ओर उचित कार्यवाही करने आवेदन प्रेषित किया गया।

            जनसुनवाई के दौरान ग्राम गैरतलाई निवासी राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कुटेश्वर लाइम स्टोम माइंस के द्वारा उसकी भूमि अधिग्रहित कर लिये जाने के कारण वह कृषि कार्य से वंचित हो गया है। रोजगार न होने के कारण के कारण परिवार के भरण पोषण हेतु कोटेश्वर लाइम कंपनी में रोजगार दिलाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई करते हुए खनिज एवं लेबर अधिकारी को प्रकरण में उचित कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।   

            जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वनश्री कुर्वेती, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पूजा द्विवेदी सहित जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post