स्लीमनाबाद- बहोरीबंद के 7 गांवों में पहुंचे कलेक्टर
छात्रों को पढ़ाई में मेहनत करने की दी खीख
कटनी 14 दिसंबर - कलेक्टर अवि प्रसाद ने आज गुरूवार को स्लीमनाबाद- बहोरीबंद क्षेत्र के 7 ग्रामों का भ्रमण कर स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर छात्रों की तैयारियों और शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया और जल जीवन मिशन, किसान चौपाल, छात्रावास का निरीक्षण और निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान एस.डी.एम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे।
छात्रावास का निरीक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्लीमनाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मिशन -45 के तहत बोर्ड परीक्षओं की तैयारी हेतु किये जा प्रयासों से अवगत हुए और छात्राओं को कड़ी मेहनत करने प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों से यहां शुरू हुए पुस्तकालय का अवलोकन किया और संवाद किया। इस दौरान छात्राओं ने कलेक्टर श्री प्रसाद को शिक्षाप्रद कहानी सुनाई।
सर ..... आप कलेक्टर कैसे बने ?
संवाद के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद की दसवीं कक्षा की छात्रा साक्षी यादव ने कलेक्टर अवि प्रसाद से पूछा सर आप कलेक्टर कैस बने ? तब श्री प्रसाद ने बड़ी सहजता से साक्षी को पहले अभी 12वी की परीक्षा में ध्यान केंद्रित कर मेहनत करने की बात कही और फिर उन्होंने आगे की पढ़ाई के टिप्स दिए। छात्रा ने कहा कि मुझे आपसे हौसला मिला है में आगे खूब मन लगाकर पढाई करूंगी और कलेक्टर बनूंगी।
लग रहीं रेमेडियल कक्षायें
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया चर्चा के दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि छात्रावास प्रबंधन द्वारा उन्हें समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। छात्रावास में रेमेडियल कक्षायें लगाई जा रही हैं तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। कलेक्टर ने छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास के किचन, शयन कक्ष एवं लायब्रेरी का भी निरीक्षण किया तथा छात्रावास के व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने छाक्षाओं के साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया। भोजन करने के बाद कलेक्टर ने अपनी थाली उठाकर खुद बर्तन धुलने की जगह पर अपनी थाली ले जाकर रखी।
जताई नाराजगी
कलेक्टर श्री प्रसाद ग्राम छपरा के हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे । यहां पर कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों से उनकी तैयारी के बारे में जानकारी ली। जिसमे कुछ प्रश्नों के जवाब में केवल एक ही छात्रा ने जवाब दिया और बाकी सभी छात्र -छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसको लेकर कलेक्टर ने शिक्षक राजेश विश्वकर्मा को फटकार लगाई और कहा कि क्लास में एक बच्चे के पास होने से बात नहीं बनेगी , छात्रों पर और ध्यान दें और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
और शशांक को कहा कटनी का हीरो
कलेक्टर श्री प्रसाद ग्राम पंचायत खड़रा पहुंचकर उद्यानिकी फसल सेट नेट का निरीक्षण कर किसान से खेती की इस तकनीक की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां आईटी के स्टूडेंट शशांक पटेल को जैविक खेती शुरू करने के लिए खूब सराहना की और उन्हे कटनी जिले का सच्चा हीरो कहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुआं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उप यंत्री को कार्य की गुणवत्ता एवं अच्छा कार्य करने की नसीहत देते हुए सरस्वती वेयरहाउस ई -उपार्जन केंद्र नीमखेड़ा कुआं के किसानों से संपर्क कर खरीदी केंद्र प्रभारी एवं ऑपरेटर के साथ ही समिति प्रबंधक के बेहतर कार्य की प्रशंसा की।
कलेक्टर ने खिलाया गुलाब जामुन
कलेक्टर ने कुॅआ में मौजूद ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों से चर्चा करते-करते वे यहां के प्रसिद्ध गुलाब जामुन की दुकान पहुंचकर खुद भी गुलाब जामुन की मिठास और जायके का आनंद लिया और स्थानीय लोंगो को भी गुलाब जामुन खिलाएं और गुलाब जामुन खिलाया और सभी लोगों का भुगतान स्वयं कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया।
उसके बाद नीमखेड़ा पहुंचकर धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया उपस्थित किसानों से समस्याएं पूछा तो किसानों ने किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने की बात कही।
30 साल में पहुचनें वाले पहले कलेक्टर
कलेक्टर श्री प्रसाद कजरवारा में आयोजित किसान चौपाल पहुंचे और किसानों से संवाद किया। चौपाल में कलेक्टर श्री प्रसाद का भव्य स्वागत हुआ और यहां पूर्व शिक्षक लल्ली बाजपेई ने कलेक्टर के सम्मान में शायरी के माध्यम से तारीफ करते हुए कहां की कटनी जिले में अब तक उन्होंने पहले ऐसा कलेक्टर नही देखा। ये कलेक्टर हमारे गांव कजरवारा में 30 सालों के बाद आने वाले पहले कलेक्टर हैं।खाद- बीज की उपलब्धता की जानकारी ली और यहां मौजूद छात्रों को पढ़ाई में खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी