धान के अवैध परिवहन पर वसूला गया 60 हजार रूपये से अधिक का दांण्डिक मंडी शुल्क
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर गुरूवार को फिर की गई कार्यवाही
कैलवाराकला नाका में निरीक्षण के दौरान दो वहनों में 305 क्विटल चावल का हो रहा था अवैध परिवहन
कटनी (21 दिसंबर ) - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर संयुक्त नाकों में अवैध अनाज परिवहन के मामलों की निगरानी हेतु उडनदस्ता दल की तैनाती की गई है। इसी वजह से गुरूवार को वन नाका कलैवारा कला मार्ग पर एक वाहन द्वारा उत्तर प्रदेश के अतर्रा बांदा से निजामाबाद तेलंगना के लिए कृषि उपज धान 350 क्विंटल अवैध धान को वाहन सहित जब्त करनें में बडी सफलता मिल है।
कृषि उपज मंडी समिति के मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका के मार्गदर्शन में वाहन द्वारा कृषि उपज चावल का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप 60 हजार 819 रूपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कृषि उपज मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका के मागर्दशन में कार्यवाही के दौरान वन नाका कैलवारा कला मार्ग पर वाहन क्रमांक यू.पी. 72 ए.टी 1296 की जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के अतर्रा बांदा से तलंगना के लिए 350 क्विंटल धान का अवैध परिवहन पाया गया।
जांच दल मे सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, हरिओम कौरव, सुधीर कुमार त्रिपाठी की सहभागिता में कार्यवाही की गई।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी