6 जनपद पंचायतों की 6 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम हुये संपन्न
कटनी ( 23 दिसंबर ) - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के मार्गनिर्देशन में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले की 6 जनपद पंचायतों के अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम संपन्न हुये ।
इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनों, किसानों, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, शालाओं के छात्र-छात्राओं आदि ने सहभागिता की । कार्यक्रम में स्वागत, प्रधानमंत्री का रिकार्डेड संदेश, विकसित भारत संकल्प, वीडियो का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑनस्पाट क्विज, पुरुस्कार वितरण आदि के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर शत-प्रतिशत पूर्ण योजनाओं का उत्सव मनाया गया । कार्यक्रमों में आयुष्मान कार्ड, वन भूमियों के पट्टे, कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा, ड्रोन व नैनो उर्वरक, राजस्व के नामांतरण व बटवारा प्रकरण, बैंकिंग व बीमा संबंधी सुविधाओं, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रचार रथों का कलश यात्रा और पारंपरिक रूप से पूजा आदि कर स्वागत किया गया ।
शनिवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत सलैया फाटक और कौंडिया जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत बरेली और रामपुर एवं जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत खलवारा और खिरवा नंबर 2 में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न हुईं। इस दौरान ग्राम पंचायतवार नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं नोडल अधिकारी की भी मौजूदगी रही।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी