कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पालियो की दवा पिलवाने की अपील
जिले के 1 लाख 72 हजार 776 बच्चों को कल पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
11 एवं 12 दिसंबर को घर -घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
तीन हजार से अधिक कर्मियों की लगी ड्यूटी
कटनी (9 दिसंबर ) - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने रविवार 10 से 12 दिसंबर तक कटनी जिले में चलायें जाने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान अपने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ मे ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवाने की अपील की है। पल्स पोलियों अभियान को फलीभूत करने 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाईजर्स की डियुटी लगाई गई है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित किया है कि पल्स पोलियों के अतिरिक्त चरण के अंतर्गत जिले मे स्थापित सभी पोलियों बूथों पर 10 दिसंबर से जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। अगर कोई बच्चा इस तिथि को दवा पीने से वंचित रहता है तो सोमवार 11 एवं मंगलवार 12 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था करें ।कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा दवा पिलाने से वंचित न नहीं रहे, ये हम सबका नैतिक और सामाजिक दायित्व है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण रविवार 10 दिसंबर से 12 दिसंबर के दौरान कुल 1 हजार 670 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। इसमें बूथ बी टाईप के 1386 , ए टाईप के 182 तथा 27 मोबाइल टीमों के 75 ट्रांजिट बूथों में जीरो से 5 वर्ष तक के 1 लाख 72 हजार 776 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी।
इस कार्य हेतु 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाईजर की डियुटी लगाई गई है। अभियान के दौरान 43 फोर व्हीलर वाहन एवं 242 टू व्हीलर वाहन संलग्न रहेंगे। बताया गया कि जिले की कुल जनसंख्या 13 लाख 46 हजार 970 है। इसके साथ ही जिले मे कुल 6 ब्लाकों मे सी.एच.-1 सी.एच.सी-6 पी.एच.सी-16 सेक्टर 80 तथा सब सेक्टर की संख्या 187 सहित शासकीय चिकित्सालय एवं उनमें पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों की जानकारी से अवगत कराया गया।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी