उमरियापान में संतोष क्रिकेट ट्रॉफी 25 से शुभारंभ

 उमरियापान में संतोष क्रिकेट ट्रॉफी 25 से शुभारंभ।

उमरियापान में संतोष क्रिकेट ट्रॉफी 25 से शुभारंभ।

उमरियापान |  खेल विकास समिति के तत्वाधान में उमरियापान स्थित अंधेलीबाग ग्राउंड में 25 दिसंबर से लैदरबॉल संतोष क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा। समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने बताया कि स्पर्धा की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इसमें जबलपुर, नागपुर, कटनी, नरसिंहपुर, बनारस, नागौद, भोपाल सहित शहरों की टीमों ने भाग लिया हैं। स्पर्धा का उद्घाटन मैंच व्हीसीए रीवा और जीसीए जबलपुर के बीच होगा। समिति ने खेल प्रेमियों से पहुंचने की अपील की है, गौरतलब हैं कि उमरियापान में करीब तीन दशक से उक्त स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस स्पर्धा को देखने के लिए दूर - दराज से क्रिकेट प्रेमियों का तांता लगा रहता है। क्रिकेट प्रेमियों को इस प्रति - स्पर्धा को देखने के लिए लम्बे समय से इंतजार रहता हैं।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post