स्वर्गीय मुरारी लाल चौरसिया की स्मृति मैं क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन 25 से
उमरियापान । खेल विकास समिति उमरियापान के तत्वाधान में अंधेलीबाग स्टेडियम में 25 दिसंबर से लेदर बॉल संतोष क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्मरण रहे की खेल विकास समिति अध्यक्ष स्वर्गीय मुरारी लाल चौरसिया ( कल्लू भैया ) की स्मृति में संतोष क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है । खेल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने बताया कि स्वर्गीय मुरारी लाल चौरसिया ( कल्लू भैया) उक्त समिति के अध्यक्ष होने के साथ खेलों को आगे बढ़ाने में भरसक प्रयास किए हैं और उनके द्वारा हमेशा यही प्रयास किया गया कि उमरियापान में एक ऐसा स्टेडियम बने जिससे स्थानीय खिलाड़ी भी प्रदेश या देश में क्षेत्र का नाम रोशन करें । खेल विकास समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार रुपए, उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए व शील्ड के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा । स्वर्गीय मुरारी लाल चौरसिया की स्मृति में होने वाली उक्त ट्रॉफी में दूर-दूर से क्रिकेट टीमें शिरकत करती हैं जिसमें वेस्ट सेंट्रल रेलवे , नागोद, जबलपुर, भोपाल, पिपरिया बनखेड़ी, नागपुर, बनारस, कटंगी, विंध्य प्रदेश, नरसिंहपुर, कटनी, रीवा, सिहोरा, शहडोल उमरिया, उमरियापान सहित अन्य जिलो से टीमें यहां पर आती है उक्त ट्रॉफी देखने के लिए स्थानीय नागरिकों सहित क्षेत्र की जनता में काफी उत्सुक रहते हैं और यही कारण से दर्शकों की अत्यधिक भीड़ क्रिकेट खिलाड़ियों के हौसले को और बढ़ा देती है । स्पर्धा का उदघाटन मैच व्हीसीए रीवा और जीसीए जबलपुर के बीच खेला जाएगा । खेल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष चौरसिया, कमलेश चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, हेमंत सावल, प्रशांत चौरसिया, मिकी चौरसिया, संदीप चौरसिया, लकी चौरसिया,राजेश चौरसिया, प्रिंस अरोरा,हिमांशु चौरसिया, ओम प्रकाश पटेल, भारती चौरसिया, कपिल चौरसिया, प्रदीप चौरसिया आदि सदस्यों ने खेल प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें एवं समिति का सहयोग करें ।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी