राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2023 संपन्न

 राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2023 संपन्न

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2023 संपन्न

कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

कटनी (17 दिसंबर) - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को आयोजित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बर्डस्ले इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    जिला मुख्यालय के 6 परीक्षा केंद्रों शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झिंझरी, शासकीय मॉडल हायर सेकेन्ड्री स्कूल झिंझरी बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल, नालंदा हायर सेकेन्ड्री स्कूल सिविल लाईन, शासकीय तिलक महाविद्यालय बरही रोड खिरहनी तथा शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल माधवनगर कटनी रविवार को संयुक्त राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया।         

प्रथम सत्र में 74 और द्वितीय सत्र में 73 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

           डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को आयोजित जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में 1953 नामांकित परीक्षार्थियों मे से प्रथम सत्र में 74.09 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1447 है जबकि द्वितीय सत्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1434 है जो 73.43 प्रतिशत उपस्थिती प्रदर्शित करती है।

            जिले में रविवार को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा प्रातः 10 से 12 व अपरान्ह 2ः15 से 4ः15 की दो पालियों में आयोजित कराई गयी।

     परीक्षा के व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सतत औचक निरीक्षण कर संचालित परीक्षा गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा तथा परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई।

चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post