झिन्ना पिपरिया और उमरियापान से बिना नंबर की टेक्टर ट्राली से परिवहन होती 200 बोरी धान वाहन सहित जब्त

 झिन्ना पिपरिया और उमरियापान से बिना नंबर की टेक्टर ट्राली से परिवहन होती 200 बोरी धान वाहन सहित जब्त

झिन्ना पिपरिया और उमरियापान से बिना नंबर की टेक्टर ट्राली से परिवहन होती 200 बोरी धान वाहन सहित जब्त

कटनी (22 दिसंबर) - ढीमरखेडा के झिन्ना पिपरिया के उपार्जन केन्द्र और उमरियापान से एक ही पंजीयन में दोबारा धान बेचने खरीदी केन्द्र पहुंचने और बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली से धान परिवहन करते हुए करीब दो सौ बोरी धान और पिकअप वाहन और ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर उमरियापान थाने की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।

            एस डी एम ढीमरखेडा विंकी सिंहमारे उइके ने बताया कि झिन्ना पिपरिया उपार्जन समिति कि ओर ले जाते हुए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जी ए 1325 में परिवहन कि जा रही एक सौ पच्चीस बोरी धान तहसीलदार अजय मिश्रा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेश जाटव की टीम ने जब्त कर वाहन पुलिस थाना मंे खडा करा दिया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने ग्राम उमरियापान में ट्रेक्टर चालक अजय गोटिया द्वारा बिना नंबर कि ट्राली में करीब 75 बोरी धान पकड़ी गई। जांच स्थल में पंजीयन दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाने के कारण ट्रेक्टर ट्राली सहित धान जब्त कि गई।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post