धान के अवैध परिवहन पर दो वाहनों से वसूला गया 15 हजार 450 रूपये का दांण्डिक मंडी शुल्क
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर गठित दल द्वारा शनिवार को की गई कार्यवाही
लखापतेरी मार्ग पर निरीक्षण के दौरान दो वाहनों से 41.60 क्विंटल धान का पाया गया अवैध परिवहन
कटनी (30 दिसंबर) - जिले में अन्य जिलों से शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाई जाने वाली अवैध धान पर सख्ती से रोकथाम के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने जांच नाकों मे कृषि उपज मंडी के उडनदस्ता दल तैनात किया है। ताकि जिले के वन एवं खनिज जांच नाकों में कृृषि उपज मंडी के उडन दस्ता दल को बैठाकर वाहनों को रोकने और अवैध परिवहन पर नियंत्रण रखा जा सके।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर धान उपार्जन में दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों के कुत्सिंत मंसूबों पर लगाम लगाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कड़ी नजर रखी जा रही है।
दो वाहनों में पाई गई 41.60 क्विंटल अवैध धान
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर संयुक्त जांच नाकों में अवैध अनाज परिवहन और क्रय विक्रय के मामलों की निगरानी हेतु गठित उडन दस्ता दल द्वारा शनिवार को लखापतेरी मार्ग पर निरीक्षण के दौरान अवैध परिवहन हो रही 41.60 क्विंटल धान को दो वाहनों सहित जब्त करनें की कार्यवाही की गई है। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव राकेश कुमार पनिका के मार्गदर्शन में दोनों वाहन द्वारा कृषि उपज धान का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप में 15 हजार 450 रूपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कृषि उपज मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका के मार्गदर्शन में कार्यवाही के दौरान लखापतेरी मार्ग पर वाहनों के निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एम पी. 21 जी 1803 एवं एक अन्य न्यू स्वराज ट्रैक्टर वाहन की जांच किए जाने पर 41.60 क्विंटल धान का अवैध परिवहन पाया गया था।
शनिवार को सहायक उप निरीक्षक ,राजेन्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, अमित केशरवानी, सुधीर कुमार त्रिपाठी की सहभागिता में कार्यवाही की गई।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी