विशिष्ट आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा 11 फरवरी 2024 को
कटनी (10 दिसंबर) - मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडिमिक सोसायटी भोपाल द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विधालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विघालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा सोमवार 11 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में विशिष्ट आवासीय विद्यालय में अधिक से अधिक जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाती (बैगा, भारिया, सहारिया), गैर अधिसूचित घुमक्कड एवं अर्ध घुमक्कड समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद, कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमीदाता जिन्हों ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं ट्रांसजेन्डर विद्वार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके इस हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु छात्र-छात्राओं को विभागीय एमपीटास पोर्टल के माध्यम से आवेदन कराने के प्रयास किये जा रहे है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी