कोदो के अवैध परिवहन पर वसूली गई 10 हजार रूपये की दांण्डिक मंडी शुल्क

 कोदो के अवैध परिवहन पर वसूली गई 10 हजार रूपये की दांण्डिक मंडी शुल्क

कोदो के अवैध परिवहन पर वसूली गई 10 हजार रूपये की दांण्डिक मंडी शुल्क

कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को फिर हुई कार्यवाही

कटनी (19 दिसंबर ) -  कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर संयुक्त नाकों में अवैध अनाज परिवहन के मामलों की निगरानी हेतु उडनदस्ता दल की तैनाती की गई है। इसी वजह से बड़वारा - विलायतकला मार्ग पर सीताराम उद्योग बाकल, कटनी से जिला उमरिया के लिए  परिवहन हो रही 30 क्विंटल अवैध कोदो वाहन सहित जब्त की गई। मंडी सचिव कृषि उपज मंडी समिति राकेश कुमार पनिका के मार्गदर्शन में वाहन द्वारा कृषि उपज कोदो का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप में 10 हजार 40 रूपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई।

            कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कृषि उपज मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका ने कार्यवाही के दौरान विलायत कला मार्ग पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक एम.पी 21 जी 2876 की जांच की जांच के दौरान सीताराम उद्योग बाकल कटनी से जिला उमरिया के लिए 30 क्विंटल कोदो का अवैध परिवहन पाया गया। जांच दल मे राजेन्द्र कुमार चौधरी सहायक उप निरीक्षक, किशोर कुमार पनिका सहायक उप निरीक्षक एवं अजय कुमार पडवार सहायक उप निरीक्षक द्वारा मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका की सहभागिता में कार्यवाही की गई।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post