जिले में अब तक 1083.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष हुई 130.1 मिलीमीटर अधिक बारिश
01 दिसंबर को जिले में 10.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
कटनी (7 दिसंबर) - कटनी जिले में शुक्रवार की प्रातः कुल 10.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले में इस वर्ष 1 जून से 7 दिसंबर की प्रातः तक की अवधि तक कुल 1083.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान 953.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 112.2 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल आलोच्य अवधि तक वर्षा मापी केंद्र कटनी में 1158.0 मिलीमीटर, रीठी में 1105.2 मिलीमीटर, बड़वारा में 1112.0 मिलीमीटर, बरही में 1024.0 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 958.8 मिलीमीटर, बहोरीबंद में 826.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार स्लीमनाबाद में 1292.2 मिलीमीटर एवं ढीमरखेड़ा में 1188.7 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी