पांच जनपद पंचायतों की 10 ग्राम पंचायतों में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
कटनी (18 दिसम्बर) - केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने तथा योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर सोमवार को जिले की 5 जनपद पंचायतों के 10 ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई।
यात्रा का जनपद पंचायत कटनी के सेक्टर कैलवारा खुर्द के ग्राम खरखरी एवं कूडो, ढीमरखेडा के सेक्टर कटरिया की ग्राम पंचायत आमाझाल एवं पहरूआ, विजयराघवगढ़ के सेक्टर देवराकला की ग्राम पंचायत पडखुरी एवं खरखरी, बड़वारा के सेक्टर पठरा की ग्राम पंचायत अमाडी एवं बनहरा सहित ग्राम पंचायत बहोरीबंद के सेक्टर स्लीमनाबाद की ग्राम पंचायत बिचुआ और भेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
स्वागत गीत के साथ यात्रा का शुभारंभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ जनपद पंचायत बड़वारा के प्रवेश द्वार ग्राम पंचायत मझगवा मे नवनिर्वाचित बड़वारा विधानसभा के विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर द्वारा किया गया। सर्वप्रथम स्वागत समिति द्वारा अभिनंदन एवं कलश यात्रा स्वागतगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई उत्सव समिति एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
स्टाल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी
स्वास्थ्य शिविर सेंट्रल बैंक द्वारा बीमा योजना महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण स्टाल लगाए गए राजस्व विभाग द्वारा मौके पर हितग्राहियो के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि संबंधी जानकारी दी गई एवं श्याम बाई कोल को उज्वला योजना एवं कुसुम बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किये गए विभिन्न योजना के 74 अवदेन प्राप्त हुए जिनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को दिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम मे जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक दुबे, मण्डल अध्यक्ष विजयन्द्र प्रताप सिंह, सरपंच गोपाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के पांडेय, तहसीलदार मनीष कुमार शुक्ला, विकासकण्ड शिक्षा अधिकारी, उपयंत्री जनपद कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी, पटवारी, सुपरवाइर एवं ग्रामीण एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
मंगलवार को यहां आयोजित होगी यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के सेक्टर नन्हवाराकला की ग्राम पंचायत नन्हवाराकला, झिरिया, विधानसभा मुड़वारा, जनपद पंचायत कटनी के सेक्टर कैलवारा खुर्द की ग्राम पंचायत हरदुआ, खडौला, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा के सेक्टर कटरिया की ग्राम पंचायत देवरी माड़वारी, खमतरा, जनपद पंचायत बड़वारा के सेक्टर पठरा के ग्राम पंचायत पिपरिया कला, खिरहनी जनपद पंचायत बहोरिबंद के सेक्टर स्लीमनाबाद की ग्राम पंचायत तेवरी, लखनवारा, जनपद पंचायत रीठी के सेक्टर बडगांव की ग्राम पंचायत कैना में आयोजित होगी।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी