1 करोड़ के ठेका को ठेकेदार ने उप ठेका में दिया

 1 करोड़ के ठेका को ठेकेदार ने उप ठेका में दिया

1 करोड़ के ठेका को ठेकेदार ने उप ठेका में दिया

भनपुरा, बरेली, भरभरा आश्रम सड़क निर्माण का मामला

उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत भनपुरा, बरेली, भरभरा आश्रम  2 किलो मीटर सड़क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया है जिसमें लोक निर्माण विभाग कटनी के द्वारा टेण्डर निकाला गया था जिसमें समदड़िया कॉलोनी कटनी चित्रा शर्मा के द्वारा उक्त कार्य का टेण्डर 1 करोड़ रूपये में लिया गया था। यहां पर हैरानी की बात यह है कि उक्त कार्य के लिये जिस ठेकेदार को टेण्डर जारी किया गया उसके द्वारा सब ठेके  पर प्रमोद तिवारी, सिहोरा निवासी को कार्य करने के लिये ठेका दिया गया है।  जबकि नियमानुसार जिस किसी ठेकेदार को कार्य का ठेका मिला है उसी के द्वारा उस कार्य को पूरा किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग की नियमावली में ऐसा कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है कि ठेका किसी के द्वारा लिया जायेगा और उसे फिर सब ठेके पर दे दिया जायेगा। बावजूद इसके चित्रा शर्मा के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर और अपने रसूख का उपयोग कर प्रमोद तिवारी सिहोरा निवासी को सब ठेके पर उक्त कार्य का ठेका दिया गया है। मौके पर रहकर प्रमोद तिवारी के द्वारा सड़क का कार्य करवाया जा रहा है।

               नियमों को रौंदकर हो रहा उत्खनन

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत टोला के अंतर्गत आने वाले भरभरा आश्रम में पीडब्ल्यू डी विभाग द्वारा 1 करोड़ की लागत से रोड का निर्माण किये जाने का टेंडर जारी किया गया था जिसमें कटनी निवासी ठेकेदार मेसर्स चित्रा शर्मा के द्वारा रोड निर्माण के लिये मुरूम का खनन किये जाने संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें नायब तहसीलदार उमरियापान आशीष चतुर्वेदी के द्वारा विभिन्न नियमों और शर्तोँ के अधीन उक्त संबंध में मौजा इटवा, खसरा नं.695 रकवा 13.80 हे.  जो कि पहाड़ मद में दर्ज है के संबंध में अनापत्ति प्रदान की गई थी। इसी तारतम्य में कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कटनी के द्वारा मुरूम उत्खनन की अनुमति नायब तहसीलदार उमरियापान के अनापत्ति प्रतिवेदन के आधार पर की गई जिसमें यह भी लेख किया गया कि यदि अनापत्ति पत्र की शर्तों का उल्लघंन किया जायेगा तो अनुमति निरस्त की जावेगी। मौजा इटवा में रोड ठेकेदार के द्वारा नियमों को रौंदकर 10 फुट गहरी खाई बना दी गई साथ ही मौके पर वृक्ष आदि की कटाई भी की जा रही है जो कि अनापत्ति पत्र में दी गई शर्तोँ का घोर उल्लघंन परिलक्षित होता है बाजवूद इसके विभागीय अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों की ठेकेदार पर कृ़पा बरस रही है। जारी पत्र को ध्यान में न रखकर नियम के विरूद्ध अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है।

                        इनका कहना है

इस संबंध में पीडब्ल्यू डी विभाग के द्वारा अनापत्ति पत्र नायब तहसीलदार उमरियापान से मांगा गया था। विभिन्न शर्तों और नियमों के अधीन पत्र जारी किया गया था। मुरूम उत्खनन की अनुमति पीडब्ल्यू डी विभाग के द्वारा दी गई है। यदि अनापत्ति पत्र में दर्शित नियमों का उल्लघन हो रहा है तो मौके पर अधिकारियों को भेजकर कार्य बंद करवाया जायेगा।

विंकी सिंहमारे-एसडीएम ढीमरखेड़ा


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post