पैसे-रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले आरोपी गिरफ्त मे नगद 08 हजार 650 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त
कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया , श्रीमान एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर दिनांक 09.12.23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बनहरी हार ग्राम महगंवा मे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा बनहरी हार ग्राम महगंवा मे देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी किया जो 01 दिनेश कुमार पिता राम बहादुर दुबे उम्र 40 साल नि. महंगाव (पड़रभटा) 02 सतीश दुबे पिता विन्ध कुमार दुबे उम्र 45 साल नि. संसारपुर 03 उमेश पिता सम्पत लाल वंशकार उम्र 28 साल नि.भट्टा मोहल्ला कटनी 04 विमलेश पिता राजकुमार हल्दकार उम्र 32 साल नि. शाहपुर बिचुआ , 05 लक्ष्मण पिता मिठाईलाल राठौर उम्र 40 साल नि. बिजैया को घेराबंदी कर तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकरर जुआ खेलते पकडा गया जिनके फड एवं पास 8650/- रूपये एवं 52 तास पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
उल्लेखनीय भूमिका- निरीक्षक अखलेश दाहिया , उपनिरी संतराम यादव ,प्र0आर0 अंजनी मिश्रा, प्र0आर0 कोदूलाल पटेल ,प्र.आर. अंकित दुबे ,आर. रजनीश तेकाम, आर. सोने सिंह , आर. दुर्गेश विश्वकर्मा ,आर. मनीष पटेल ,आर. रोहित सिंह , आर. अभिषेक सिंह एवं आर. राजा साहू की सराहनीय भूमिका रही ।
विशेष संवाददाता:-प्रिया दुबे की रिपोर्ट