दिव्यांग बच्चों की होगी प्रशस्त मोबाइल एप से ट्रैकिंग
ढीमरखेड़ा:-सतत शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रशस्त मोबाइल ऐप का दो दिवसीय प्रशिक्षण 24 एवं 25 नवंबर को मॉडल हायर सेकेण्डरी विद्यालय ढीमरखेड़ा मे जिला परियोजना समन्वयक के.के डेहारिया के निर्देशन एवं बीआरसी प्रेम कोरी के मार्गदर्शन मे आयोजित किया। प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत सामल ने बताया की इस प्रशिक्षण में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दर्ज प्रत्येक छात्रों की स्कैनिंग द्वारा 21 प्रकार की दिव्यांगता को चिन्हित किया जावेगा। दिव्यांग बच्चों की प्रारंभिक पहचान हेतु सी.आई. ई.टी.एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,संभाग स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर हेमंत सामल,दीपक नामदेव,श्रीकांत त्रिपाठी,लव कुमार द्विवेदी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण मे विकासखंड ढीमरखेड़ा के 316 प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षण मे प्रशिक्षार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई थी।समापन अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रेम कोरी ने कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चो को चिन्हित करने का आवाहन किया। इस दौरान बीएससी रामनाथ पटेल,सतेन्द्र गौतम,के के पटेल,गणेश महोबिया,सूर्यकान्त त्रिपाठी,आशीष चौरसिया,सुशील पटेल,पंकज प्यासी,अखिलेश पाण्डेय,नारायण मिश्रा,अशोक पटेल,ज्योत्स्ना मेहरा,जयंती सिंह,अर्चना झारिया,अर्चना दीक्षित,रूप लाल झारिया,अशोक तिवारी,राकेश दुबे, रमेश उसरेठे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी