शासकीय हाई और हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पूर्ण मनोयोग से दिया मासिक टेस्ट
गुरूवार को भी आयोजित होगा मासिक मूल्यांकन टेस्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधारने और विद्यार्थियों के गुणात्मक सुधार के लिए कलेक्टर का अभिनव प्रयास निरंतर जारी
कटनी (29 नवंबर)- जिले में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9वी से कक्षा 12वी के परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा किए गये अभिवन प्रयास को निरंतर जारी रखा जाकर आज बुधवार को जिले के सभी शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में मासिक मूल्यांकन टेस्ट संपन्न हुआ। मूल्यांकन टेस्ट में विद्यार्थियों ने पूर्ण मनोयोग के साथ परीक्षा दी। दो दिवसीय आयोजित मासिक मूल्यांकन टेस्ट के तहत 30 नवंबर को भी कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी के 3 अलग- अलग पारियों में अलग- अलग विषयों के प्रश्नपत्रों के पर्चे विद्यार्थियों द्वारा हल किए जायेंगे।
परीक्षा परिणामों को सुधारने सतत प्रयास, कलेक्टर कर रहे समीक्षा
उल्लेखनीय है कि शिक्षण सत्र 2022- 23 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले के निराशाजनक परिणामों के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए नवाचार कर एक विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके तहत वर्तमान शिक्षण सत्र में जिले के सभी शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 9 वी से 12 तक अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के गुणात्मक सुधार के लिए उनका मासिक मूल्यांकन करने का निर्णय लिया गया था। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों के शालावार मासिक मूल्यांकन की समीक्षा स्वयं कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा की जा रही है और जिन शाला और विद्यार्थियों की मूल्यांकन रिपोर्ट खराब होगी उनमें सुधार के लिए अतिरिक्त शिक्षण व्यवस्था मुहैया करा परिणाम सुधारने प्रयास किए जा रहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से अजय उपाध्याय