कटनी अपराध समीक्षा बैठक के द्वतीय चरण में उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन का आगमन, विशेष सशस्त्र बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई।
कटनी:-दिनांक 29.11.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रुम में उप पुलिस महानिरीक्षक आर.एस.एस परिहार का अपराध समीक्षा बैठक हेतु आगमन हुआ। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात विशेष सशस्त्र बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई।
इसके पश्चात कन्ट्रोल रुम कटनीपुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में D.I.G द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, SDOP विजयराघवगढ़ कृष्णपाल सिंह, SDOP स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, DSP मुख्यालय उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत व देहात के सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
D.I.G द्वारा समीक्षा बैठक में थानावार लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। लंबित गंभीर अपराधों पर चर्चा कर उनके निराकरण के शत प्रतिशत प्रयास करने के निर्देश राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिये। चिन्हित व सनसनीखेज प्रकरणों मे पेशी दिनाँक को निर्दिष्ट अधिकारी को साक्षी के कथन कराने हेतु निर्देशित किया गया। समपत्ति संबधी लंबित अपराध जैसे साधारण चोरी, गृहभेदन, लूट के प्रकरणों में अपराध पतासाजी कर रिकवरी का प्रतिशत 80 से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्ष 2023 के पूर्व के समस्त लंबित अपराधों का निकाल करने के निर्देश DIG महोदय व पुलिस कप्तान द्वारा दिये गये।
अन्य भा.द.वि के अपराधों में कमी लाने व महिलाओं संबधी अपराध पर नियत्रण करने के निर्देश अपराध समीक्षा बैठक में दिये गये। माईनर एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिससे अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था कायम रहे।
थानो में जप्त माल व जप्त वाहनों के निराकरण हेतु पूर्व की भांति अभियान चलाकर निकाल करने के निर्देश दिये गये।
देहात क्षेत्रों में लंबित गुमइंसान व गुम बालक/ बालिकाओं के गुमशुदगी का कारण पता कर उनकी पतासाजी करने के निर्देश बैठक में दिये। लंबित मर्गो की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण हेतु पी.एम रिपोर्ट व एफ.एल.एल रिपोर्ट को अतिशीघ्र प्राप्त कर प्रकरणो के निकाल करने के निर्देश थाना/ चौकी प्रभारियों को दिये गये।
माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस, वारंट के निकाल कर तामीली का प्रतिशत 100 करने हेतु निर्देशित किया विगत वर्ष जारी सभी वारंट का निकाल करने के निर्देश बैठक में दिये
कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट