स्वास्थ्य के मामले में देशभर में रीठी फिसड्डी, नीति आयोग की रिपोर्ट से मचा हडक़ंप, भारत सरकार ने समीक्षा के दौरान पाई खामियां, उमरियापान व विजयराघवगढ़ की स्थिति भी बद्तर
कटनी। स्वास्थ्य विभाग व सरकार के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए खूब कवायद की जा रही है, लेकिन मैदानी स्तर पर योजनाओं पर अमल ना होने और सुविधाओं के ना मिलने से स्थिती नहीं सुधर रही। नीति आयोग द्वारा सर्वे के बाद देशभर के 500 ब्लॉकों की जारी की गई रैकिंग में कटनी जिले का रीठी ब्लॉक सबसे फिसड्डी ब्लॉकों में शामिल किया गया है। भारत सरकार द्वारा की गई समीक्षा के बाद नीति आयोग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जारी किए गए पत्र से हडक़ंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार हेल्थ इंटीगेटर ने फिसड्डी माना है। यहां की संस्थाएं है उनमें नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनक्वास के लिए तैयारी कराई जानी है। पहले सेल्फ रिव्यू होगा, फिर स्टेट रिव्यू के बाद नेशनल टीम आकर सर्वे करेगी, पास होने पर सर्टिफिकेशन होगा। उल्लेखनीय है के हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम से मासिक रिपोर्ट भारत सरकार को जाती है। देशभर में 500 ब्लॉक ऐसे चुने हैं, जिनका प्रदर्शन बहुत ही खराब है, जिसमें कटनी का रीठी ब्लॉक शामिल है। यहां पर सर्विस सुधार के लिए कहा गया है। संसाधन विस्तार सहित स्टॉफ की ट्रेनिंग, पदस्थापना को लेकर पहल की जाएगी।
दो ब्लॉक भी संतोषजनक नहीं
जिले के दो ब्लॉकों की भी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। जिले के उमरियापान और विजयराघवगढ़ ब्लॉक की भी हालत बेहतर नहीं है। यहां पर सुधार के लिए कहा गया है। हाल ही में जिला अस्पताल ने एनक्वास क्वालीफाइ किया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर नहीं है।
इनका कहना है
डीपीएम घनश्याम मिश्रा ने बात चीत करते हुए कहा की नीति आयोग के द्वारा देशभर के 500 ब्लॉक की सर्वे रिपोर्ट जारी की गई है, इसमें रीठी ब्लॉक भी शामिल है। यहां के स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर नहीं माना है। यहां पर अब एनक्वास क्वालीफाइ कराना होगा, ताकि सुविधाएं व सेवाएं बेहतर हो सकें। उमरियापान व विगढ़ ब्लॉक भी संतोषजनक नहीं हैll
कटनी ब्यूरो अजय उपाध्याय की रिपोर्ट