टूटी सड़क, जलभराव और गंदगी से जीना हुआ दुश्वार

 टूटी सड़क, जलभराव और गंदगी से जीना हुआ दुश्वार

टूटी सड़क, जलभराव और गंदगी से जीना हुआ दुश्वार

ग्राम पंचायत धरवारा वार्ड नंबर आठ का मामला।

ढीमरखेड़ा:-जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धरवारा वार्ड नंबर आठ में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं। वर्षा के दिनों में भी आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं। यहां जल निकासी के लिए नालों की ठीक व्यवस्था नहीं होने से पानी भर जाता है। गांव की सड़कें टूटी हुई हैं और गंदगी भी काफी ज्यादा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों को कीचड़ और गंदगी में से आना जाना पड़ता है। जिसकी वजह कई ग्रामीणों को पैरों में फंगल इंफेक्शन आदि त्वचा संबंधी समस्या भी हो रही है।

जल निकासी की नहीं है व्यवस्था

ग्राम पंचायत धरवारा वार्ड नंबर आठ में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होना ही सबसे बड़ी दिक्कत है। यहां नाली टूटी हुई हैं, जिसके कारण गंदगी भरी पड़ी हैं। नालियां ठीक नहीं होने की वजह से पानी की निकासी नहीं होती। वर्षा के मौसम में दिक्कत काफी ज्यादा होती है।

गांव में पसरी है गंदगी

 ग्राम पंचायत धरवारा वार्ड नंबर आठ में टूटी सड़क और जल निकासी ना होने के साथ गंदगी पसरी हुई है। जिसकी वजह से काफी ज्यादा मक्खी और मच्छर पनप रहे हैं और संचारी रोगों का डर बना रहता है। गांव में लोग बीमार भी हो रहे हैं। गांव में साफ-सफाई नहीं होने की वजह से काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। दूर तक बदबू फैली होती है और लोग इस गंदगी के बीच घर आने जाने और रहने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीण इसकी कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

 टूटी सड़क बनी जी का जंजाल

ग्राम पंचायत धरवारा वार्ड नंबर आठ की सड़कें टूटी हुई हैं। जिसकी वजह से गांव के सभी लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। टूटी सड़क में जब सीवर का गंदा पानी भर जाता है तो पता भी नहीं लगता कि कहां पर गड्ढा है और कहां से निकलना है। कितनी बार लोग इस गंदे पानी में गिर भी जाते हैं और चोट भी लग जाती है। बारिश के मौसम में टूटी सड़क से निकलना और भी ज्यादा मुश्किल होता है। ग्रामीणों का कहना हैं कि टूटी सड़क और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। गांव में गंदगी की वजह से काफी ज्यादा बदबू भी फैली हुई है। संचारी रोगों का खतरा बना रहता है। गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है।टूटी हुई सड़क पर गंदा पानी भर जाता है तो पता नहीं लगता कि कहां गड्ढा है और कहां से निकलना है। जिसकी वजह से दोपहिया वाहन गिरने का डर रहता है और कई बार लोग फिसल भी जाते हैं।

सरपंच से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का निदान

ग्रामीणों का कहना हैं कि सरपंच से अनेकों बार अपनी समस्या के बारे में ध्यान आकर्षित कराया लेकिन समस्या का निदान नही हुआ। ग्रामीणों की समस्या की सरपंच के द्वारा उपेक्षा की जाती हैं। बहरहाल इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ग्राम में कितना अच्छा विकास होता होगा जब ग्रामीणों की समस्या का समाधान ही नहीं हों रहा हैं। ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जलभराव के कारण अनेकों प्रकार की बीमारियां होने का खतरा हैं। सड़क किनारे ही कचरे का ढेर लगा हुआ है । नालियां बजबजा रहीं हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक गांवों में समुचित ढंग से साफ सफाई हो इसके लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। सरकार के द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा जिससे संक्रामक रोगों से बचाव हो सके। लेकिन इसके बावजूद ग्राम पंचायत धरवारा में सफाई व्यवस्था लचर दिखाई दे रही है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post