27 फरवरी से 8 मार्च तक ग्राम बिचुआ वीरभद्र धाम में होने जा रहे महायज्ञ की तैयारी को लेकर आगामी 10 दिसंबर को समय प्रातः11:00 से समस्त भक्तों की महा बैठक का आयोजन

 27 फरवरी से 8 मार्च तक ग्राम बिचुआ वीरभद्र धाम में होने जा रहे महायज्ञ की तैयारी को लेकर आगामी 10 दिसंबर को समय प्रातः11:00 से समस्त भक्तों  की महा बैठक का आयोजन

27 फरवरी से 8 मार्च तक ग्राम बिचुआ वीरभद्र धाम में होने जा रहे महायज्ञ की तैयारी को लेकर आगामी 10 दिसंबर को समय प्रातः11:00 से समस्त भक्तों  की महा बैठक का आयोजन

कटनी:-इस महायज्ञ की तैयारी को लेकर समस्त ग्राम वासी एवं आसपास की ग्राम पंचायत वासी और क्षेत्रवासी शहर वाशी सभी जाति धर्म के लोगों पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है कटनी से सहज 20 किलोमीटर की दूरी पर धर्म की नगरी ग्राम बिछुआ में श्री वीरभद्र धाम मंदिर है जहां पर आए दिन धर्म के प्रति आस्था रखने वाले हर वर्ष कुछ ना कुछ यज्ञ कथा एवं पुण्य लाभ लेने के लिए धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जाता है इसी कार्यक्रम में इस वर्ष भी 27 फरवरी से 8 मार्च तक यज्ञ होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें तमाम संत महापुरुषों का आगमन हो रहा  है

बड़े हर्ष की बात है कि आप सभी के सहयोग से आप सभी केमार्गदर्शन में अपने गांव  क्षेत्र में श्री राम कथा  और श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होने जा रहा है जो *दिनांक 27 फरवरी 2024 से 08 मार्च 2024 तक होना सुनिश्चित हुआ है  एवं 27 फरवरी को पंचांग पूजन एवं भव्य कलश यात्रा और दिनांक  8 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यज्ञ और श्री राम कथा का विशाल भंडारा होना सुनिश्चित हुआ है इस कार्यक्रम को हम सभी मिलकर के कंधे से कंधे मिलाकर सफल बनाने के लिए  दिनांक 10/12 /2023 रविवार को प्रातः 11,00 बजे* हम सभी श्री वीरभद्र धाम स्थान में एकत्रित होंगे दिनांक 24 11 2023 को समस्त भक्त गणों ने श्री वीरभद्र धाम में यज्ञ और राम कथा का प्रसाद चढाकर यज्ञ स्थान मे तैयारी को लेकर झंडा रोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया 

बैठक   कार्यक्रम में समस्त भक्तगण माताएं बहने सभी लोग पहुंचने की कृपा करें 10 दिसंबर  दिन रविवार प्रातः 11:00 बजे समस्त ग्रामवासी एवं और आसपास की ग्राम पंचायत और सभी जाति वर्ग के महिला एवं पुरुषों की बैठक का आयोजन रखा गया है  सभी   उपस्थित  होना सुनिश्चित करें  आप सभी का आना अति आवश्यक है इस कार्यक्रम में हमें सभी को एकत्रित होना है 

निवेदक  श्री श्री वीरभद्र धाम राम कथा यज्ञ समिति ग्राम बिचुआ खिरवा और क्षेत्रवासी आप और हम

 

कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post