नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे मे पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी ॥ गत 28 नवंबर 2023 को पीडिता द्वारा आरोपी सोनू यादव निवासी भगनवारा के द्वारा गलत काम करने की रिपोर्ट पर थाना स्लीमनानाबाद मे अपराध क्र. 611/2023 धारा 376,376(3),323,506 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट 3(2)v 3(1) w(ii) sc/st act. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में फरार आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु स्लीमनाबाद थाना प्रभारी नितिन कमल द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। आरोपी सोनू यादव पिता कमलेश यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम भगनवारा थाना स्लीमनाबाद को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपी के द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से अजय उपाध्याय