10000 के फरार इनामी बदमाश से जीआरपी पुलिस ने जब्त किए चोरी के 67 मोबाइल, चोरों से मोबाइल खरीद कर करता था विक्रय
कटनी:-जीआरपी पुलिस ने बीती देर रात लगभग 10 बजे चोरी और लूट के मामले में 10 हजार रुपए के इनामी एक फरार शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए इनामी बदमाश के पास से जीआरपी ने लगभग सवा दस लाख रुपए कीमत के 67 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़ा गया शातिर बदमाश यात्री ट्रेनों के आउटर एवं रेलवे स्टेशन में मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों से चोरी के मोबाइल खरीद कर बाजार में विक्रय करता था।
चोरी और लूट के मामले में थी तलाश
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इसरार मंसूरी, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को के द्वारा ट्रेनों एवं आउटर में यात्रियों के साथ हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडे के मार्गदर्शन में इन दिनों जीआरपी कटनी के द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जीआरपी कटनी को लंबे समय से चोरी और लूट के मामले में फरार 10 हजार के इनामी बदमाश बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा निवासी नीरज पिता जगदीश चौधरी की तलाश थी। गत 28 नवंबर की देर रात लगभग 10 बजे पेट्रोलिंग के दौरान खिरहनी फाटक आउटर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए उक्त आरोपी को पकड़ा गया।
घर में छिपा कर रखे थे चोरी के मोबाइल
पकड़े जाने के बाद आरोपी से जब शख्ती से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा करते हुए चोरी के मोबाइलों को चोरों से खरीदना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि खरीदे गए चोरी के मोबाइल उसने अपने ग्राम भदौरा स्थित घर में छुपा कर रखे हैं। आरोपी के पास से लगभग चोरी के 67 नग मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के बरामद किए गए हैं। उक्त आरोपी से जप्त किए गए मोबाइलों की बाजरो कीमत लगभग 10 लाख 14 हजार 476 रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 41 (1+ 4) 379 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पकड़ा गया शातिर चोर पूर्व में भी चोरी और लूट के मामले में फरार है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त आरोपी को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा वाहने, एसआई अजय सिंह, एसआई ठक्कर, एएसआई एलपी झरिया, प्रधान आरक्षक रघुराज सिंह परमार, प्रधान आरक्षक आनंद यादव, आरक्षक नरेश कुमार, आरक्षक सलमान खान, आरक्षक नवाब सिंह पटवा, प्रधान आरक्षक बलराम दुबे सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से अजय उपाध्याय