जिले के 1 लाख 72 हजार 776 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
11 एवं 12 दिसंबर को घर -घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पालियो की दवा पिलवाने की अपील
पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
कटनी (29 नवंबर) - आगामी 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले वासियों से अपील की है कि वे अपने शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी बूथ मे ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। वैसे तो भारत पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है किंतु हमें अभी भी सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्लस पोलियों के अतिरिक्त चरण के अंतर्गत जिले मे स्थापित सभी पोलियों बूथों पर 10 दिसंबर से जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अगर कोई बच्चा इस तिथि को दवा पीने से वंचित रहता है तो 11 एवं 12 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा दवा पिलाने से वंचित न नहीं रहे। इस दिशा मे साी प्रकार की व्यवस्थांए सुनिश्चित की जावे। जिले में पल्स पोलियों अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास और एन.जी.ओ आशा एवं आँगनबाड़ी के सेविका एवं सहायिकाओ का सहयोग लिये जानें की बात कहीं। इस अभियान में लगे हुए सभी कर्मियों को ससमय प्रशिक्षण दे दिया जाये।
बैठक में सी.एम.एच.ओ डॉ आठया, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, और डीईओ पी.पी.सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान का अतिरक्त चरण आगामी 10 दिसंबर से 12 दिसंबर कुल 1670 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। बूथ बी टाईप के 1386 , ए टाईप के 182 तथा 27 मोबाइल टीमों के 75 ट्रांजिट बूथों में जीरो से 5 वर्ष के 1 लाख 72 हजार 776 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाईजर की डियुटी लगाई गई है। अभियान के दौरान 43 फोर व्हीलर वाहन एवं 242 टू व्हीलर वाहन संलग्न होंगे।
बैठक के दौरान विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी प्रदान कर अवगत कराया गया कि जिले की कुल जनसंख्या 13 लाख 46 हजार 970 है। इसके साथ ही जिले मे कुल 6 ब्लाकों मे सी.एच.-1 सी.एच.सी-6 पी.एच.सी-16 सेक्टर 80 तथा सब सेक्टर की संख्या 187 सहित शासकीय चिकित्सालय एवं उनमें पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों की जानकारी से अवगत कराया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से अजय उपाध्याय