कटनी मेडीकल कॉलेज की स्थापना एक कदम और करीब ,जनता को जल्द मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा सहित नेतृत्व का लोगों ने जताया आभार
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम की आमजन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सराहना
कटनी । कटनी में मेडीकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के द्वारा कलेक्टर कटनी को 100 मेडिकल सीटों वाले मेडीकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ जमीन आरक्षित करने की खबर आते ही संपूर्ण कटनी जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई। जैसे जैसे लोगों तक मेडीकल कॉलेज स्थापना की खबर पहुंची लोग उत्साहित होकर सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री वीडी शर्मा सहित प्रदेश एवं स्थानीय जिला के नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, विधायक ,श्री संजय पाठक,श्री संदीप जायसवाल,श्री प्रणय पांडे सहित अन्य नेताओं को बधाइयां देते दिखाई दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बनाई है। कटनी में भी मेडिकल कॉलेज के स्थापना के संबंध में जारी पत्र से इसकी स्थापना होना सुनिश्चित हुआ है मैं सभी कार्यकर्ताओं एवं जिले वासियों की तरफ से प्रदेश नेतृत्व को बधाई देता हूं। विधायक श्री संजय पाठक ,श्री संदीप जायसवाल,श्री प्रणय पांडे ने भी मेडिकल कॉलेज के स्थापना होने से कटनी जिले में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं, रोगियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्थानीय सांसद श्री वीडी शर्मा,श्री विश्वास सारंग सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। नगर निगम कटनी महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा, केडीए अध्यक्ष श्री पीतांबर टोपनानी, श्री रामरतन पायल, श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री सुनील उपाध्याय ,श्री रवि खरे,श्री ज्योति दीक्षित सहित अन्य वरिष्ठ ने भी खुशी जाहिर की है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी