कलेक्टर अवि प्रसाद ने शासकीय राशन दुकान से राशन वितरण की जांच के जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश
कटनी:-नियम विरुद्ध तरीके से आवंटित की गई शासकीय राशन दुकान के संबध में जानकारी प्राप्त होंने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए गए।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के परिपालन में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच कराई जाकर प्रतिवेदित किया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सलैया सिहोरा का संचालन पूर्व में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरही के विक्रेता श्री अशोक गुप्ता द्वारा किया जाता था। शासकीय उचित मूल्य दुकान सलैया सिहोरा की शिकायत की जांच तत्कालीन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बरही श्री ब्रिजेश कुमार जाटव द्वारा की जाकर अनियमितताओं का प्रतिवेदन दिसंबर 2022 को को प्रस्तुत किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ द्वारा उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करते हुये आपूर्ति को निलंबित करते हुये रुचि महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार बरही के प्रबंधक आराधना मल्लाह को आगामी आदेश तक संलग्न किया गया।
प्रतिवेदन में अवगत कराया गया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग विजयराघवगढ़ द्वारा आदेश दिनांक 22 सिंतंबर 2023 द्वारा पूर्व में जारी संलग्नीकरण आदेश दिनांक 06 जनवरी 2023 को निरस्त करते हुये शसकीय उचित मूल्य दुकान सलैया सिहोरा के संचालन का कार्य पूर्ववत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरही को दिया गया है।
जांच के दौरान पाया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सलैया सिहोरा नगरीय निकाय के महिला स्व सहायता समूह को आवंटित नहीं की गई बल्कि तत्कालीन विक्रेता द्वारा अनियमितता किये जाने पर हितग्राहियों को सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराने हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत संलग्नीकरण आदेश अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। संलग्नीकरण आदेश निरस्त करते हुये शासकीय उचित मूल्य दुकान सलैया सिहोरा के संचालन का कार्य पूर्ववत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरही को इस शर्त पर कि अनियमितता करने वाले विक्रेता अशोक गुप्ता से उचित मूल्य दुकान सलैया सिहोरा का संचालन न कराया जाये, दिया गया है
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी