गाँधी जयंती पर दिया स्वच्छता ही सेवा का सन्देश
कटनी (03 अक्टूबर) - नेहरु युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश के 623 जिलों में कार्यरत नेहरु युवा केन्द्रों द्वारा महात्मा गाँधी जी की 154वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में 1 अक्टूबर को “स्वच्छता ही सेवा” के सन्देश के साथ एक साथ सुबह 10 बजे स्वच्छता श्रमदान किया गया।
इसी तारतम्य में जिला नेहरु युवा केंद्र कटनी द्वारा स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम कटाए घाट कटनी में जिला युवा अधिकारी श्रीमति कीर्तिका कुहर के मार्गदर्शन में एवं लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजकुमार अग्रवाल की अगुवाई में युवा स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित किया गया। स्वच्छता श्रमदान उपरांत जिला युवा अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कटनी जिले में कार्यरत युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल एवं महिला मंडलों की अगुवाई में माह अक्टूबर 2023 के दौरान आयोजित होने वाले “क्लीन इंडिया 3.0’ अभियान की शुरुआत की गई। तत्पश्चात, 2 अक्टूबर को नेहरु युवा केंद्र कटनी कार्यालय में जिला युवा अधिकारी द्वारा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया एवं समस्त कार्यालय स्टाफ द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाकर कार्यालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान किया गया।
देश में युवाओं को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने एवं स्वयंसेवी तौर पर भारत को एक स्वच्छ विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं के सहयोग सुनिश्चित करने हेतु ‘क्लीन इंडिया 3.0’ अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर दिनांक 01.10.2023 को की गई है, इस अभियान के अंतर्गत माह अक्टूबर 2023 में प्रत्येक दिन नेहरु युवा केंद्र से जुड़े युवाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
चीफ एडीटर:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी