दलबल के साथ बड़वारा के इतिहास में पहली बार गली- गली घूमे कलेक्टर, एसपी
कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने गुरुवार की शाम अचानक बड़वारा पहुंचकर फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया और मतदाताओं को बिना डर और भय के निर्भीक होकर अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने का संदेश दिया।बड़वारा के इतिहास में यह पहली बार है कि जब गुंडों और बदमाशों में डर और खौफ तथा आम जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने कलेक्टर और एसपी ने स्वयं गलियों में घूम कर लोगों से संवाद किया और मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।
फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी उमराव सिंह, तहसीलदार मनीष शुक्ला और सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स हल्दिया कोलकाता की बटालियन के जवान और पुलिस बल मौजूद रहा। कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने फ्लैग मार्च के जरिए अपराधियों और असामाजिक तत्वों को साफ तौर पर आगाह किया कि यदि किसी ने किसी को भी मतदान करने से रोकने या किसी भी अन्य प्रकार की गड़बड़ी करने का दुस्साहस या चेष्टा की तो उसके मंसूबों को नाकाम करने जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांतिपूर्ण मतदान में बाधक बनने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
फ्लैग मार्च के दौरान कलेक्टर एस.पी रामलीला मैदान से गढ़ी मोहल्ला,झंडा बाजार , चक्रवर्ती मोहल्ला ,कोलान गली और मिशन चौक सहित बडवारा के मुख्य मार्ग को मिलाकर करीब पांच किलोमीटर की दूरी तंग और संकरी गलियों में दल-बल के साथ भ्रमण किया । इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्थानीय जनो से संवाद कर उन्हें निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद को यहां की गलियों की दीवारों में दो स्थानों पर राजनैतिक दल का विज्ञापन लिखा मिला। इस पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव बड़वारा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और मकान मालिकों के विरूद्ध सचिव को एफ.आई.आर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
मतदान केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से शासकीय माध्यमिक शाला बड़वारा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। यहां बी एल ओ नरेश कुमार चौधरी से मतदाता सूची में जोड़े गए नये नामों की जानकारी ली।
शुभम का जुड़ा था नाम
फ्लैग मार्च के दौरान यहां मिशन चौक में लोगों से चर्चा के दौरान 19 वर्षीय युवा शुभम कुमार बर्मन ने मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़े होने की जानकारी दी । लेकिन मतदान केंद्र पहुंचे कलेक्टर को बीएलओ ने बताया कि शुभम का नाम जुड़ चुका है। यहां यह उल्लेखनीय है कि बड़वारा के पहले कटनी शहर, कैमोर और विजयराघवगढ सहित बहोरीबंद में कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पहले ही फ्लैग मार्च हो चुका हैं । इससे यहां आमजन के मानस में सुरक्षा का भाव और अपराधियों में डर और खौफ पैदा हुआ है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी