निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बरतें पूरी सावधानी और सतर्कता - कलेक्टर श्री प्रसाद

 निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बरतें पूरी सावधानी और सतर्कता - कलेक्टर श्री प्रसाद

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बरतें पूरी सावधानी और सतर्कता - कलेक्टर श्री प्रसाद

आर.ओ एवं ए.आर.ओ का प्रशिक्षण संपन्न

कटनी:-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आर.ओ एवं ए.आर.ओ के प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। श्री प्रसाद ने सभी से प्रशिक्षण के दौरान दिए जा रहे दिशा -निर्देशों का गहन अध्ययन करने और उसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने के लिये जरूरी जानकारियां दी गई। 

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण को उनके निर्वाचन दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। पी.पी.टी के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, प्रत्याशियों की योग्यता एवं अयोग्यता, सहित मतदान केन्द्रों का भ्रमण करनें सहित उनके द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्याे की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही अधिकारीगणों की शंकाओं का समाधान किया गया। रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र, संवीक्षा की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। बताया गया कि मान्यता प्राप्त दल द्वारा खड़े किए गये अभ्यर्थियों के लिए एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त और निर्दलीय अभ्यर्थी हेतु 10 प्रस्तावक होगे। फार्म -26 में शपथ -पत्र , नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण मे बताया गया कि एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोई अभ्यर्थी अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। इससे अधिक ग्राह्य नहीं किये जायेंगे। यदि ग्राह्य भी कर लिया गया है तो इस आधार पर पूर्ववर्ती चार नाम निर्देशन पत्र खारिज नही किये जायेंगे।

प्रशिक्षण में सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित उनके सहयोगी कर्मचारी मौजूद थे।

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण स्थल नालंदा हायर सेकेण्ड्री स्कूल और शासकीय पोलीटेक्नीक कॉलेज पहुंचकर प्रशिक्षाणर्थियों से संवाद किया। उन्होने प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी देवेन्द पासी को निर्देशित किया कि मतदान दल के प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के आधार पर टेस्ट लें और 12 अंक से कम अंक पाने वाले प्रशिक्षणार्थियों का पुनः प्रशिक्षण आयोजित करायें। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट, व्ही व्ही पैट की जानकारी, कनेक्शन करना एंव सीलिंग आदि की जानकारी दी गई।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post