मताधिकार का करें प्रयोग - कलेक्टर श्री प्रसाद

 मताधिकार का करें प्रयोग - कलेक्टर श्री प्रसाद

मताधिकार का करें प्रयोग - कलेक्टर श्री प्रसाद

कटनी:-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधान निर्वाचन  2023 के तहत 17 नवंबर को जिले की चारों विधान सभा क्षेत्रों  में मतदान होगा।

           कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से आगामी 17 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करनें की अपील की है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था के साथ लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए इस महापर्व में अपने वोट का प्रयोग किसी भी प्रलोभन अथवा लालच में न आकर नैतिकता के आधार पर करनें की अपील की है।

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नें अपनी अपील में कहा है कि  वोटिंग हेतु किसी भी प्रकार का प्रलोभन अथवा रिश्वत लेना अथवा देना कानूनी अपराध है। आपनें मतदाताओं से वोटिंग के लिए किसी भी प्रकार के लालच अथवा रिश्वत से बचनें के साथ ही समस्त नागरिकों से निर्वाचन अवधि के दौरान अधिक मात्रा में नगद राशि के साथ अवागमन से बचनें की अपील की है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post