लोकतंत्र में मिले अधिकार का करें प्रयोग, वोट है बड़ा अनमोल
कलेक्टर के निर्देशन में जिले में संचालित हो रही स्वीप गतिविधियां
17 नवंबर को मतदान करने किया जा रहा है जागरूक
बैंकों में लगाए गए जागरूकता पोस्टर एवं फ्लैक्स
कटनी:--कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत के मार्गशन में कटनी जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाकर विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान के दौरान अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
गुरूवार को नगरपालिक निगम क्षेत्र कटनी में मतदाताओं को जागरूक करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने यानि वोट डालने के लिए प्रेरित करने शहर के जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक कटनी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र घंटाघर, एक्सिस बैंक कटनी ब्रांच एवं बरगवां ब्रांच, कृषि साख सहकारी समिति, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कैमोर सहित अन्य बैंकों में मतदाता जागरूकता बैनर एवं पोस्टर लगाया जाकर बैंकों मंे आनें वाले नागारिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी