राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण संपन्न
कटनी (03 अक्टूबर ) - आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रभावी होने वाले नियमों एवं प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी जाकर अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी हाने तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर शासकीय संपत्तियों से 48 घंटों के भीतर सार्वजनिक स्थानों से और 72 घंटों के भीतर निजी संपत्तियों का विरूपण हटानें की कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया।
राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के दौरान धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार हेतु उपयोग पर रोक, प्रचार के किसी भी प्रयोजन से किसी भी व्यक्ति की संपत्ति का उपयोग बिना अनुमति नहीं करनें, सभास्थल, जूलूस आदि की अनुमति, समाचार पत्रों में विज्ञापन, विज्ञापन प्रमाणीकरण प्रक्रिया, लाउडस्पीकर की अनुमति, राजनैतिक दलों के झण्डों का उपयोग, संपत्ति विरूपण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सी विजल एप की प्रक्रिया की भी जानाकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी से दीपक तिवारी, बहुजन समाज पार्टी से जागीर सिंह भट्टी सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।
चीफ एडीटर:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी