कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से वाहन सुविधा वापस लेने दिया निर्देश
कटनी:-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने जिले में विधानसभा निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सभी अधिकारियों को पत्र जारी का निर्देशित किया है कि वह जनप्रतिनिधि जो अध्यक्ष या अन्य पदों पर आसीन हैं ।उनको प्रदाय की गई विभाग द्वारा सुविधा जिसमें मेन पावर और वाहन शामिल है। तत्काल वापस लेकर की गई कार्यवाही से कलेक्ट्रेट कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने तदाशय का पत्र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,आयुक्त नगर निगम कटनी, कटनी विकास प्राधिकरण के सीईओ और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और कृषि उपज मंडी के सचिव को पत्र लिखा है।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी