स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रमों की दी जानकारी

 स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रमों की दी जानकारी

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रमों की दी जानकारी

पूरी निष्पक्षता और परादर्शिता से होंगे विधानसभा चुनाव - कलेक्टर


कटनी:-कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने कहा कि कटनी जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों मुड़वाराबड़वाराबहारीबंदऔर विजयराघवगढ़ के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। विधानसभा चुनाव के अधिसूचना 21 अक्टूबर 2023 को जारी की जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर की जायेगी। उम्मीदवार 2 नवम्बर तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय रीवा में 3 दिसम्बर को होगी। मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता जिले भर में लागू हो गई है।

              कलेक्टर  श्री प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव पुरी निष्पक्षता और पारादर्शिता से संपन्न कराये जायेंगे। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। राजनैतिक दल इसका पूरी तरह से पालन करते हुए विधानसभा चुनाव की गतिविधियां संचालित करें। मीडिया में पूरी सावधानी के साथ चुनाव प्रचार सामग्री दें। धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार में उपयोग न करें। सभा तथा जुलूस के लिए संबंधित एसडीएम से लिखित अनुमति आवश्य लें।

            बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्तेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया सहित राजनैतिक दलों  के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post