राजनैतिक दलों की बैठक में दी गई मतदाता सूची की निःशुल्क प्रति
कटनी:-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में सभी को निःशुल्क मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद की स्थिति की सूची प्रदान की गई।
इसी दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते मौजूद रहीं। रजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की नियमावली सहित पावर प्वाइंट प्रेजेण्टेशन के माध्यम से आंकडों का विवरण दिया गया। इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता सहित निर्वाचन पर्यवेक्षक रवि बड़गैंया उपस्थित थे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी