ढीमरखेडा पुलिस द्वारा 13 साल से फरार, बलात्कार के आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल।
ढीमरखेड़ा:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु आदेशित किया गया था, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया,व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में,थाना प्रभारी डीमरखेडा के नेतृत्व में, दिनांक 22.10.23 को वर्ष 2013 से, बलात्कार के मामले में निरंतर फरार चल रहे आरोपी, / स्थाई वारंटी को जिसकी गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा, ईनाम घोषित किया गया था, उक्त फरार आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है । घटना का सक्षिप्त विवरण थाना ढीमरखेडा के अपराध, 150 / 13 धारा 363,366,368,376 ता.हि. 5.6 पॉसको एक्ट के मुख्य आरोपी रिकू उर्फ शिवकुमार प्रधान पिता तुलो उर्फ त्रिलोक उर्फ त्रिलोकी गोंड उम्र 20 साल निवासी ग्राम खमतरा थाना ढीमरखेडा का घटना दिनांक से फरार था जिसका फरार होने से माननीय विशेष न्यायालय धारा 299 जा.फौ. के तहत फरारी में चालान पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा घटना दिनांक से फरार होने से माननीय न्यायालय के स्पेशल प्रकरण 56 / 2014 के तहत आरोपी का गैर म्यादी वारंट जारी किया गया था जो घटना दिनांक से आरोपी रिंकू उर्फ शिवकुमार प्रधान की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये जिसे आज दिनांक 22.10.23 को को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है 44 पुलिस कार्यवाही मे विषेष भूमिका थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद के निर्देशन में सउनि जयचंद उईके , प्रआर 378 संदेश परतेती . आर . 608 पंकज सिंह की आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा।
चीफ एडिटर:- अज्जू सोनी