उमरियापान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुमशुदा बालक को चंद घंटो के अंदर माता - पिता से मिलवाया
ढीमरखेड़ा | थाना क्षेत्र उमरियापान में 2 वर्ष का बालक उमरियापान प्रकाश असाटी जो कि सहकारी बैंक के पास स्थित है वहां पर ट्रक के सामने टकराते हुए बच्चे के बचने के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि यह बालक किसी का नहीं है। तभी उमरियापान पुलिस के द्वारा मुहिम चलाकर बच्चे को चंद घंटो के अंदर माता - पिता से मिलवा दिया। जिसकी प्रशंसा चारों तरफ क्षेत्र में की जा रही है। उमरियापान थाना प्रभारी के निर्देश से स्टाफ स.उ.नि.केवल उईके एवं एच.सी.शैलेश दमोहिया के माध्यम से चंद घंटों में पुत्र आभाष पांडे उम्र 2 वर्ष को मां अभिलाषा पांडे पति अनुज पांडे निवासी कटरा बाजार के सुपुर्द किया गया।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी