बड़वारा विधायक ने महानदी भोपार वृहद सिचाई परियोजना निरस्त करने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र
- ढीमरखेड़ा - ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत महानदी पर प्रस्तावित भोपार वृहद सिंचाई परियोजना निरस्त करने के लिए विधायक विजयराघवेंद्र ( बसंत) सिह ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मांग की है कि डैम का निर्माण यहां पर नहीं होना चाहिए। छोटी महानदी पर प्रस्तावित वृहद सिंचाई परियोजना से ढीमरखेड़ा क्षेत्र के 12 गाँव एवं उमरिया जिले के 10 गाँव डूब में आने की संभावना के कारण स्थानीय नागरिकों द्वारा व्यापक विरोध किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए भोपार वृहद सिंचाई परियोजना डैम को निरस्त तत्काल किया जाना चाहिए।
- संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी