चोरों पर पुलिस का सिकंजा, चोरी का मोबाईल आरोपी से किया जप्त
ढीमरखेड़ा:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन ( भा.पु. से ) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को सुने घरों में चोरी करने वालो की पतासाजी कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है । श्रीमान के आदेश के परिपालन में अति . पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में एवं चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेडा के पुलिस स्टाफ द्वारा 1 आरोपी को गिरफतार किया जिनके कब्ज़े से चोरी का मोबाईल किमती 10500 बरामद किया गया है । थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद ने बताया कि आज दिनांक 22.09.23 को 13:30 बजे प्रार्थी लवकेश दुबे पिता पुरूषोत्तम लाल दुबे उम्र 22 साल निवासी ग्राम कंजिया के द्वारा चौकी सिलौडी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 03 09.23 के 10:30 बजे से 04.09.23 के सुबह 06:00 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन किमती 10500 चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही कर विवेचना दौरान 24 घंटे के अंदर आरोपी साहिल कोल पिता महेन्द्र कोल उम्र 20 साल निवासी ग्राम इटौली से कडाई से पूछताछ किया गया जिसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एंव स्वंय द्वारा चोरी का मोबाईल पेश किया गया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय ढीमरखेडा के समक्ष पेश किया गया है जो माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल वारंट दिया गया जिसे जिला जेल कटनी में निरूद्व किया गया है । उल्लेखनीय भूमिका : - उपरोक्त आरोपी की गिरफतार करने में एंव चोरी का मशरूका बरामद करने में निरीक्षक मो . शाहिद उनि एम.एल. करण सउनि विक्रम सिंह प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा आरक्षक 579 अजय सिंह की सराहनीय भूमि रही है ।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी